Tuesday, June 25, 2024

धोखाधड़ी के मामले में हापुड़ के एसएसवी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य का नाम, FIR दर्ज

मेरठ। मेडिकल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. सतीश का नाम गलती से शामिल कर लिया। इसका पता चलने पर पुलिस ने अब जीडी में तस्करा डाल दिया है।

सीसीएसयू के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार ने मेडिकल थाने में हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज की ऑडिट रिपोर्ट पर फर्जी हस्ताक्षर के मामले में मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि कॉलेज में संचालित बीकॉम पाठ्यक्रम में कार्यरत डॉ. अतुल गोयल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाद दायर किया था। इसमें कॉलेज की फर्जी ऑडिट रिपोर्ट तैयार कराने का आरोप लगाया था।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

न्यायालय के आदेश पर दोनों पक्षों की सुनवाई विश्वविद्यालय प्रशासन ने की। प्रकरण के निस्तारण के लिए ऑडिट रिपोर्ट और अन्य अभिलेख तलब किए गए थे। वर्ष 2021-2022 की ऑडिट रिपोर्ट तत्कालीन प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार द्वारा सत्यापित दर्शाई गई थी। वादी ने आपत्ति की कि प्राचार्य के हस्ताक्षर फर्जी हैं। इस पर विश्वविद्यालय ने हस्ताक्षर की पुष्टि की रिपोर्ट तलब की थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय