Sunday, April 6, 2025

स्पोर्ट्स कॉलेज में मिलेंगी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं :- जिलाधिकारी मनीष बंसल 

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा तहसील बेहट स्थित निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने एडमिल ब्लॉक, हॉस्टल ब्लॉक और शूटिंग रेंज आादि को देखा एवं भौतिक प्रगति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रमिकों की संख्या बढाकर कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए जिससे आगामी सत्र से कॉलेज का संचालन विधिवत रूप से किया जा सके।

मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल

उन्होंने शूटिंग रेंज में विद्युत सम्बन्धी कार्य अच्छी गुणवत्ता का न पाये जाने पर नाराजगी जताई। फिनिशिंग के कार्य में भी कमी पाए जाने पर एक्सईन को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु साईट इंचार्ज की जिम्मेदारी तय की जाए। बाउंड्रीवाल को यथाशीर्घ पूर्ण करने के साथ कार्याें को लेआउट के हिसाब से करने के निर्देश दिए। डीएम मनीष बंसल ने कहा कि यह एक राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स कॉलेज है इसके निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन

उन्होंने कहा कि लखनऊ के बाद सहारनपुर जनपद दूसरा जिला है जहां पर इस प्रकार के स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में बहुत प्रतिभा है जो आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस स्पोर्ट्स कॉलेज में खिलाडियों के अध्ययन एवं प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी। स्पोर्ट्स कॉलेज में फर्नीचर और आवश्यक उपकरण की खरीद हेतु टीम बनाई गयी है जिसका आंकलन क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, एसडीएम बेहट  मानवेंद्र सिंह, राजकीय निर्माण निगम के एक्सईन, संबंधित अधिकारीगण एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय