Saturday, May 10, 2025

लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ पर म्यूजियम का निर्माण करेगी योगी सरकार

लखनऊ- योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर म्यूजिमय बनाने का निर्णय लिया है।

जयंत चौधरी ने कपिल देव अग्रवाल के साथ की बैठक, काैशल विकास तथा शिक्षा की स्थिति पर की चर्चा

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) इस विषय में जल्द ही निर्माण व विकास की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गोमती नदी किनारे बसंतकुंज योजना सेक्टर-जे में निर्माणाधीन राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर म्यूजियम क्यूरेशन व आर्ट वर्क इंस्टॉलेशन के कार्यों को प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जेल में की गई पिटाई, वकील ने लगाया आरोप, कोर्ट ने दिए मेडिकल कराने के आदेश

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस कार्य को पूरा करने के मद में 65 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है तथा 22.55 करोड़ रुपए की धनराशि पहली किस्त के तौर पर जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, लखनऊ में राज्य संग्रहालय स्थित ओल्ड कोठी में कैफेटेरिया तथा लाइब्रेरी की स्थापना के कार्य को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग, दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

राज्य संग्रहालय परिसर में अवस्थित ओल्ड कोठी में कैफेटेरिया तथा ओल्ड कोठी के एक्सटेंशन में नवनिर्मित लाइब्रेरी की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी यूपी प्रोजेक्ट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में अप्रेजल समिति की बैठक हुई थी।

मुजफ्फरनगर बने लक्ष्मीनगर, जिला पंचायत ने किया सर्वसम्पत्ति से प्रस्ताव पास, देश में एक साथ चुनाव की भी मांग !

इस बैठक में फैसला लिया गया था कि 4.87 करोड़ की लागत से इन दोनों कार्यों को पूरा किया जाए। ऐसे में, योगी सरकार ने इस कार्य पर मुहर लगाते हुए निर्माण व विकास के कार्यों को पूरा करने के लिए यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया है तथा निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि पहली किस्त के तौर पर जारी कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय