प्रयागराज- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के पुरामुफ्ती क्षेत्र में एयरफोर्स के सेंट्रल एयर कमांड परिसर में रहने वाले चीफ वर्क इंजीनियर की शनिवार की सुबह गोलीमार कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि पुरामुफ्ती क्षेत्र अन्तर्गत एयरफोर्स स्टेशन के अंदर इंजीनियर कॉलोनी में वर्क इंजीनियर की एक व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस, एसओजी और फाॅरेंंसिक और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एयरफोर्स के चारों तरफ पैरामीटर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया जा रहा है। इसके साथ एयरफोर्स बाउंड्री की सुरक्षा के जो इंतजाम किए गए हैं, उसकी भी जांच की जा रही है और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे फुटेज में एक व्यक्ति को बाउंड्री के अंदर आते देखा जा रहा है। सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चीफ वर्क इंजीनियर सत्य नारायण मिश्रा (51) जब अपने आवास पर थे। इसी दौरान वहां पहुंचे अज्ञात युवक ने खिड़की से गोली मारकर हत्या कर दी। वह बिहार के सासाराम में मूल निवासी थे और परिवार के साथ यहां कार्यरत थे। जिस समय घटना हुई श्री मिश्र अपने आवास में थे। तभी किसी ने पिस्टल से गोली मार दी। फायरिंग की
आवाज सुनकर पत्नी और बेटा उनके कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ देख भौचक्के रह गए। एयरफोर्स पुलिस मौके पर पहुंची और फिर चीफ वर्क इंजीनियर को अस्पताल ले जाया गया, डाक्टरोंं ने मृत घोषित कर दिया। हत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि रिर्पोट दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है।