Tuesday, April 22, 2025

प्रयागराज में एयरफोर्स के चीफ वर्क इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के पुरामुफ्ती क्षेत्र में एयरफोर्स के सेंट्रल एयर कमांड परिसर में रहने वाले चीफ वर्क इंजीनियर की शनिवार की सुबह गोलीमार कर हत्या कर दी गयी।

योगी सरकार का फैसला: धार्मिक स्थलों के पास नहीं होगी मांस बिक्री, श्रीरामचरितमानस का कराया जायेगा अखण्ड पाठ

पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि पुरामुफ्ती क्षेत्र अन्तर्गत एयरफोर्स स्टेशन के अंदर इंजीनियर कॉलोनी में वर्क इंजीनियर की एक व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस, एसओजी और फाॅरेंंसिक और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जेल में की गई पिटाई, वकील ने लगाया आरोप, कोर्ट ने दिए मेडिकल कराने के आदेश

उन्होंने बताया कि एयरफोर्स के चारों तरफ पैरामीटर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया जा रहा है। इसके साथ एयरफोर्स बाउंड्री की सुरक्षा के जो इंतजाम किए गए हैं, उसकी भी जांच की जा रही है और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे फुटेज में एक व्यक्ति को बाउंड्री के अंदर आते देखा जा रहा है। सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।

मुजफ्फरनगर बने लक्ष्मीनगर, जिला पंचायत ने किया सर्वसम्पत्ति से प्रस्ताव पास, देश में एक साथ चुनाव की भी मांग !

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चीफ वर्क इंजीनियर सत्य नारायण मिश्रा (51) जब अपने आवास पर थे। इसी दौरान वहां पहुंचे अज्ञात युवक ने खिड़की से गोली मारकर हत्या कर दी। वह बिहार के सासाराम में मूल निवासी थे और परिवार के साथ यहां कार्यरत थे। जिस समय घटना हुई श्री मिश्र अपने आवास में थे। तभी किसी ने पिस्टल से गोली मार दी। फायरिंग की

यह भी पढ़ें :  तेजस्वी के उपमुख्यमंत्री रहते पथ निर्माण में हुआ था 26 करोड़ का फर्जीवाड़ा : विजय सिन्हा

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग, दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

आवाज सुनकर पत्नी और बेटा उनके कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ देख भौचक्के रह गए। एयरफोर्स पुलिस मौके पर पहुंची और फिर चीफ वर्क इंजीनियर को अस्पताल ले जाया गया, डाक्टरोंं ने मृत घोषित कर दिया। हत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि रिर्पोट दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय