Wednesday, April 30, 2025

मेरठ में होगी राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता, आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

मेरठ। मेरठ में राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता होगी। जिसको लेकर आज आयुक्त कार्यालय में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल ने राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के संबंध में तैयारियों का प्रजेन्टेशन दिया।

 

जिस पर आयुक्त ने निर्देशित किया कि मेरठ में आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है। जिसमें समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुये तैयारियों को बेहतर ढ़ग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की कार्य के अनुसार डयूटी लगाई गई है। उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के प्रति प्रशिक्षित करते हुये प्रतियोगिता को संपन्न कराया जाये। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों से प्रतिभागी, कोच तथा उनके साथ अन्य स्टाफ कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रत्येक व्यक्ति का वेरिफिकेशन सुनिश्चित किया जाये।

[irp cats=”24”]

आयुक्त ने कहा होटल, ट्रांसपोटेशन एसोसिएशन एवं रेलवे से वार्ता करते हुए प्रतिभागियों के रूकने व उनके आवागमन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर मेडिकल टीम प्रतिदिन उपलब्ध रहे तथा मेडिकल में बेडों को रिजर्व रखा जाये। प्रतियोगिता स्थल पर साफ-सफाई, प्रकाश, पानी आदि का बेहतर इंतजाम रहे।

 

उद्घाटन एवं समापन के अलावा अन्य दिवसों में राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। मेरठ मंडल के प्रत्येक जिले के बच्चों को रोस्टरवार प्रत्येक दिन सम्मिलित किया जाये। आउटडोर व इन्डोर आयोजित खेल में समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये।

इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल मेरठ ओंकार शुक्ल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।म

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय