Monday, February 24, 2025

बलिया में शादी समारोह से लौट रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी

बलिया। शादी समारोह से शुक्रवार की देर रात लौट रहे युवक की बदमाशों ने सहतवार थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव के पास चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

सहतवार थाना क्षेत्र के अघैला निवासी दीपू पासवान (20) पुत्र लालजी पासवान अपने गांव के ही युवक रंजीत के साथ मुड़ाडीह में एक शादी समारोह में गया था। वहां से लौटते समय मुड़ाडीह के पास बदमाशों ने दीपू को चाकू से गोद कर घायल कर दिया। परिजन घटना की जानकारी होते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे, जहां से लोगों ने उसे सीएचसी रेवती पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय दीपू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

युवक की हत्या किसने की और क्यों की, इन तमाम बिंदुओं पर पुलि छानबीन कर रही है। उधर सूचना मिलते ही सीओ बांसडीह शिव नारायण वैश्य तथा सहतवार थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। वहीं, पुलिस अधीक्षक एस आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय