Sunday, December 22, 2024

नैनीताल बैंक से 16.95 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी में शामिल शातिर ठग गिरफ्तार

नोएडा।   नैनीताल बैंक के सर्वर को एक्सेस करते हुए साइबर फ्रॉड सर्च से 16 करोड़ 95 लाख रुपये की फ्राड करने वाले एक गैंग के शातिर साइबर ठग को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि नैनीताल बैंक के सर्वर को एक्सेस करते हुए साइबर फ्रॉड सर्च द्वारा उनके आरटीजीएस के पूल अकाउंट से 16 करोड़ 95 लाख रुपये की रकम निकालकर साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था। इस ममले की जांच कर रही थाना साइबर क्राइम पुलिस को तब सफलता हाथ लगी, जब शातिर ठग को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर नोएडा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अबतक इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है और 4 करोड़ 10 लाख रुपये की धनराशि फ्रीज करायी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि आज साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कुलदीप को नोएडा से गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि कुछ समय पूर्व नैनीताल बैंक के सर्वर को एक्सेस करते हुए साइबर फ्रॉड सर्च द्वारा उनके आरटीजीएस के पूल अकाउंट से रुपए निकालकर साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था। इस में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खातों को फ्रीज करवाया गया। इसमें अभी तक 4 करोड़ 10 लाख रुपये को फ्रीज़ कराया जा चुका है। एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
 डीसीपी ने बताया कि कुलदीप ने अपने खाते का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड में किया और साइबर फ्रॉड में मिले 1 करोड़ 97 लाख रुपये में से 1 लाख 52 हजार रुपये घटना में शामिल अन्य लोगों को दिया है। इस काम के बदले उसे 5 लाख रुपये कमीशन मिला था। उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय