नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में आगामी 25 जनवरी को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस बार का राष्ट्रीय मतदाता दिवस की ’थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम’ की थीम पर आधारित होगा। इस मौके पर छात्रों के बीच स्कूल व कॉलेजों में पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व स्कूल-कॉलेजों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आगामी 25 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर तथा अन्य वर्गों के मतदाताओं को सम्मानित किया जाए। जनपद के कॉलेजों व महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन होगा। इसके लिए सभी अपनी-अपनी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कॉलेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कार दिया जायेगा।
पूर्व विधायक विक्रम सैनी के विवादित बयान से मचा बवाल, राज्य की राजनीति में हलचल
उन्होंने निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाए एवं आयोग द्वारा तैयार की गई ईवीएम व वीवीपैट तथा पंजीकरण व समावेशन इत्यादि से संबंधित फिल्म को आयोजित समारोह में दिखाने की व्यवस्था की जाए। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, सहित अन्य उपस्थित रहे।