Tuesday, April 29, 2025

Rahul Gandhi का Mohan Bhagwat पर तीखा हमला, संविधान पर बयान को बताया देशद्रोह

 

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर तीखा हमला किया। राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को देशद्रोह बताते हुए कहा कि भागवत का यह कहना कि संविधान अमान्य है और 1947 में भारत को स्वतंत्रता नहीं मिली, भारतीय जनता के लिए एक गहरा अपमान है। उन्होंने कहा, “यह बयान देशद्रोह है और यह दर्शाता है कि वह सार्वजनिक रूप से ऐसी बातें कहने का साहस रखते हैं। अगर यह किसी अन्य देश में हुआ होता तो उन पर कार्रवाई की जाती।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस तरह के बयानों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और इसे बार-बार दोहराया जाने का सिलसिला रोकना चाहिए।

[irp cats=”24”]

 

पूर्व विधायक विक्रम सैनी के विवादित बयान से मचा बवाल, राज्य की राजनीति में हलचल

 

वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो नेता संविधान की शपथ लेते हुए लोकसभा में बैठते हैं, वही अगर अब भारतीय राज्य के खिलाफ बयान देने लगे तो यह चिंताजनक है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह बयान देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है। सीतारमण ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि वह भारत के नेता प्रतिपक्ष हैं और ऐसे बयान देना न केवल उनके पद के खिलाफ है बल्कि यह भारतीय जनता को गुमराह करने का प्रयास भी है।

 

हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल फंसे, गैंगरेप का मुकदमा दर्ज

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी राहुल गांधी के बयान पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने भारत की अखंडता की शपथ ली थी और अब वह उसी भारत से लड़ने की बात कर रहे हैं। यह देशद्रोही बयान है।” भाटिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि वह ऐसे लोगों के साथ मंच साझा करते हैं जो देश के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान अमान्य है और यह दिखाता है कि वह अपनी पार्टी के राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रहित को नजरअंदाज कर रहे हैं।

 

अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान, हरिद्वार में लगाई गंगा जी में डुबकी

जेपी नड्डा ने किया पलटवार
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा उन ताकतों का समर्थन करने का रहा है जो भारत को कमजोर देखना चाहते हैं। राहुल गांधी की शक्ति की लालच ने उन्हें देश की अखंडता के खिलाफ बोलने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा भारत की एकता और अखंडता के पक्ष में खड़ी रहेगी और कांग्रेस की इस विचारधारा को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

 

गौरव भाटिया ने केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है और बीजेपी नेताओं ने इसे लेकर अपनी तैयारियों का भी खुलासा किया। गौरव भाटिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी और मुख्यमंत्री पद के लिए ऐसा चेहरा सामने लाया जाएगा जो दिल्ली के लिए काम करेगा। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता को गुमराह करते हैं और बीजेपी दिल्ली में एक स्थिर सरकार बनाएगी।

 

 

कांग्रेस का आरोप: बीजेपी सत्ता के लिए कोई भी हद पार कर सकती है
कांग्रेस पार्टी की ओर से भी इस राजनीतिक जंग में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी अपनी राजनीति में अराजकता फैला रही है और सत्ता के लिए कोई भी हद पार कर सकती है। दिल्ली के चुनावी माहौल में कांग्रेस अपने कदम जमाने के लिए पूरी तरह तैयार है और बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय