मेरठ। जिले में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद ही अब नौचंदी मेला शुरू होगा। नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारी चुनाव में लगे हुए हैं। जिनके चलते नौचंदी मेले में होने वाले कार्य अधूरे रह गए हैं।
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि नगर निगम में महापौर-पार्षदों, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य के चुनाव के लिए सरकारी अमला लगा हुआ है। जिसके चलते नौचंदी मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से नहीं लग पाए। नौचंदी मेले में होने वाले कार्यक्रम के कार्य भी अधूरे रह गए हैं। इन सभी को देखते हुए नौचंदी मेले को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अब नौचंदी मेला 15 मई 2023 से आरंभ होगा।
13 मई 2023 को निकाय चुनाव की मतगणना संपन्न हो जाएगी। दो दिन में नगर निगम, प्रशासनिक अधिकारी नौचंदी मेले से संबंधित सभी कार्यों को पूरा कराकर मेले की शुरुआत कर देंगे। नगर निगम ने भी इस संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रेषित की है।