Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ के कुन्ना-डब्बा क्षेत्र में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़े नुकसान का अंदेशा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा पर कुन्ना-डब्बा क्षेत्र में रविवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है, मगर आधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुन्ना-डब्बा क्षेत्र में रविवार की दोपहर को नक्सलियों के होने की सूचना मिली, जिस पर डीआरजी के दल को रवाना किया गया, जहां पर उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलीबारी हुई और यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस इलाके में मुठभेड़ हो रही है, वह नक्सल प्रभावित इलाका है और यहां कई हार्डकोर नक्सली डेरा डाले रहते हैं। गोलीबारी में नक्सलियों को बड़े नुकसान का अंदेशा है, मगर कितना नुकसान हुआ है, यह बात सामने नहीं आई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय