Friday, November 22, 2024

कच्ची शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें: सुनील

सहारनपुर। आबकारी विभाग संयुक्त आबकारी आयुक्त सुनील कुमार मिश्र ने विभागीय अधिकारियांे के साथ बैठक करते हुए कहा कि कच्ची शराब व अवैध शराब पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाये। इस कार्य में लिप्त लोगांे के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये, जिससे कि सरकार के राजस्व को हानि न पहुंचे और अद्योमानिक शराब से आमजन के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव न पड़े।

आबकारी विभाग संयुक्त आबकारी आयुक्त सुनील कुमार मिश्र आज यहां अम्बेडकर चौक स्थित जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने समस्त अधिकारियों व आबकारी निरीक्षकों को राजस्व बढ़ाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने सेक्टर व सर्किलों में ज्यादा से ज्यादा कच्ची शराब रोकने लिए दबिश दें, जिससे कि रेवेन्यू ज्यादा से ज्यादा बढ़ेगा। एनफोर्स मेंट के सहायक आबकारी आयुक्त निरंकार नाथ पांडे ने बताया ज्वाइंट कमिश्नर मेरठ ने कुछ दिशा निर्देश दिए हैं जिन्हें जल्दी ही अमली जामा पहनाया जाएगा।

बता दे कुछ दिन पहले सहायक आबकारी आयुक्त निरंकार नाथ पांडे ने मुजफ्फरनगर जिले में डोडा पोस्त के विरूद्ध बहुत बड़ी कार्रवाई की थी। जिससे प्रदेश स्तर पर प्रशंसा भी की गई थी। इस मौके पर संयुक्त आबकारी आयुक्त सहारनपुर शैलेंद्र कुमार राय, जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर, आबकारी निरीक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र चौधरी, आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक विकास कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक संजय उपाध्याय, आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार, आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय