Wednesday, April 23, 2025

एनसीआरटीसी का बड़ा कदम: दिल्ली में स्मार्ट कनेक्टिविटी को मिली रफ्तार

मेरठ। निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सराय काले खां स्टेशन तक अब न भीड़भाड़, न ट्रैफिक की झंझट! एनसीआरटीसी ने दोनों स्टेशनों को जोड़ने वाला फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पूरी तरह तैयार कर लिया है और इसके साथ ही यात्रियों को मिल गई है एक बड़ी राहत।

 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की भी हुई मौत, नाम पूछकर मारी गोली

[irp cats=”24”]

 

एनसीआरटीसी प्रवक्ता पुनीत वत्स ने आज बुधवार को बताया कि करीब 280 मीटर लंबे इस एफओबी पर लगाए गए 6 ट्रैवेलेटर अब यात्रियों को बिना थके, आरामदायक सफर का अनुभव देंगे। सड़क पर लगी बैरिकेडिंग भी हटा दी गई है और पूरी सड़क जनता के लिए खोल दी गई है। इतना ही नहीं, सड़क को बेहतर बनाने के लिए उस पर ब्लैक टॉपिंग भी कर दी गई है। भीड़भाड़ वाले इस इलाके में अक्सर यात्रियों को निज़ामुद्दीन स्टेशन पहुंचने के लिए ट्रैफिक के बीच से मशक्कत करनी पड़ती थी।

 

मुज़फ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने डीएम से की मुलाकात, जिलाधिकारी ने दिलाया मदद का भरोसा

 

 

अब पैदल चलने वाले बुज़ुर्गों, महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगों के लिए यह ब्रिज किसी वरदान से कम नहीं।
6 ट्रैवेलेटर से लैस आधुनिक एफओबी पूरी तरह अपग्रेडेड सड़क- बेहतर सफर, कम थकान हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से सराय काले खां के बीच सिर्फ 300 मीटर की दूरी भारी सामान उठाने वालों को अब नहीं करनी होगी संघर्ष यह सिर्फ एक ब्रिज नहीं, बल्कि स्मार्ट कनेक्टिविटी की ओर बढ़ता बड़ा कदम है।

 

मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त

 

एनसीआरटीसी के मुताबिक, सराय काले खां स्टेशन अब एक ट्रांजिट हब बनने की ओर है, जो जल्द ही डीएमआरसी की पिंक लाइन, हजरत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन और वीर हकीकत राय आईएसबीटी से भी जुड़ेगा। स्टेशन के भीतर भी काम जोरों पर है-12 एस्केलेटर, 4 लिफ्ट, और प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स पूरी तरह तैयार हैं। पांच प्रवेश-निकास बिंदुओं पर फिनिशिंग टच दिया जा रहा है। और हां, मेरठ से दिल्ली की ओर आने वाले यात्रियों के लिए भी खुशखबरी है। सराय काले खां से न्यू अशोक नगर तक का 4.5 किमी सेक्शन अब ट्रायल रन पर है और जल्द ही यात्रियों के लिए खुलेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय