नई दिल्ली। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बड़ती जा रही है। पहले “यूपी में का बा” गीत गाने को लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है। जिसमें नेहा ने कानपुर देहात में हुए बुल्डोज़र एक्शन और उसमें जल कर मरी मां-बेटी को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा था। जिसके बाद अब उनके पति को नौकरी से निकाल दिया है।
नेहा को दिए गए इस नोटिस में यूपी पुलिस ने लिखा है कि नेहा के इस गीत से समाज में वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। नेहा से तीन दिन में इस गीत को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया थभोजपुरी लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
जानकारी के मुताबिक पहले उनके बुलडोजर वाले गानो के लेकर यूपी पुलिस ने नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा था। अब उनके पति हिमांशु सिंह को नौकरी से निकाल दिया गया। हिमांशु दृष्टि नाम की कोचिंग इंस्टीट्यूट में राइटर का काम करते थे। उन्हें बिना बताए नौकरी से निकाल दिया गया।
हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह को नोटिस थमाया था। उनपर अपने नये गाने के जरिए तनाव और अशांति फैलाने का आरोप लगा था। उन्हें नोटिस देकर 3 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा था। अब उनके पति हिमांशु सिंह को नौकरी से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। हिमांशु सिंह आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग इंस्टिच्यूट में जॉब करते हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस्तीफा जिस समय मांगा गया वो टाइमिंग काफी कुछ कह रही है।नेहा की घटना के बाद ये चीज़ अगर हो रही है तो इत्तेफाक नहीं है। उन्होंने कहा कि,मैं कोचिंग में थोड़ा अनियमित भी था। पर जैसे ही नोटिस मुझे जारी हुआ,कोचिंग ने मुझे बुलाकर रिजाइन मांग लिया। मैं ये नहीं कहूंगा कि नोटिस की वजह से है, लेकिन संयोग ऐसा ही बना है।