Wednesday, July 3, 2024

नेपाल के पीएम ‘प्रचंड’ भारत यात्रा से लौटे, कहा- दोनों देशों के बीच भरोसे का माहौल हुआ विकसित

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ अपनी भारत यात्रा से स्वदेश लौट आए हैं। वह शनिवार शाम को नेपाल पहुंचे हैं। भारत की चार दिवसीय यात्रा से लौटे ‘प्रचंड’ ने कहा कि उनकी यात्रा सफल रही। उन्होंने कहा कि भारत के साथ भरोसे का माहौल और विकसित हुआ है।

नेपाल लौटने के बाद त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में ‘प्रचंड’ ने दावा किया कि बिजली व्यापार और जलविद्युत क्षेत्र में ब्रेक थ्रू हुआ है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि उन्होंने मोदी के साथ गहन चर्चा की और एक समझौते पर पहुंचे, जिससे दोनों देशों को दीर्घकालिक लाभ होगा।

‘प्रचंड’ ने अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ तीन बार वन-टू-वन चर्चा की।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय