शामली। नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन ने भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत से मुलाकात की। उन्होने किसानों से जुडी समस्याओं पर चर्चा करते हुए संसद में किसानों की लडाई को लडने का आश्वासन दिया।
कैराना लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद सपा सांसद इकरा हसन ने भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत से मुलाकात की। उन्होने कहा कि सभी किसानों ने एकजुट होकर वोट देकर जिताने का काम किया है। किसानों के साथ वह हमेशा खडी रहेगी। कहा कि किसानों के बकाया गन्ना भुगतान, आवारा पशु, बिजली और सिंचाई के लिए पानी, बढते बीच के दामों के लेकर वह संसद में किसानो की आवाज उठायेगी।
साथ ही नरेश टिकैत ने भी भरोसा जताया कि जीत बाद कैराना सांसद इकरा हसन जीता के बीच रहकर किसानों की लडाई लडने का काम करेगी। इस अवसर पर असलम प्रमुख, शमशाद बलवा, मुस्तकीम, सुखपाल बहावडी, सुभाष भाजू, कपिल भाजू, असजद हथछोया आदि मौजूद रहे।