मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी की रहने वाली विवाहिता ने एसएसपी आफिस पहुंचकर छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विवाहिता का आरोप है कि 14 सितंबर को मवाना के पास एक गांव के रहने वाले युवक ने उसकी दुकान पर पहुंचकर छेड़छाड़ की। उसने आरोपी को थप्पड़ मारा तो उसने गोली चला दी। महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
[irp cats=”24”]
इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। महिला का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और वह खुलेआम घूम रहा है। इतना ही नहीं वह उससे अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। वह उसकी उसकी हत्या भी कर सकता है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।