मुजफ्फरनगर। कृषक भारती को-आपरेटिव (कृभको) एवं आइसीए एपी के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव के आगमन पर कृभको के क्षेत्रिय प्रबंधक डीआरएस विश्नोई, डिप्टी मैनेजर मुरादाबाद मंडल अनिल कुमार, रोहित कुमार यादव, नितेश कुमार, प्रिंस चौधरी, नरेन्द्र कुमार द्वारा मूलचंद रिजोर्ट पर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
चन्द्रपाल यादव द्वारा आश्वासन दिया गया कि जनपद में कृभको उर्वरकों की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
उनके साथ आये महाप्रबंधक (विपणन) कृभको एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारतीय बीज सहकारी समिति लि. डा. वीके. तोमर द्वारा जानकारी दी गयी कि कृभको का नया उत्पाद शिवारिका सभी सहकारी समितियों पर जल्द ही किसानों तक गुणवत्तायुक्त पहुंचेगा, जो कि उच्च गुणवत्ता युक्त जाईम है।
कार्यक्रम में वरदान को आपरेटिव लिमिटेड के पदाधिकारी अमरपाल, रेनू वर्मा, संस्था के केन्द्र प्रभारी तथा कृभको के अन्य डेलिगेटस उपस्थित रहे।