नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-108 में 353.62 लाख की लागत से बने नये बारात घर का लोकार्पण विधायक पंकज सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारी व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद रहें।
डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!
नोएडा के सेक्टर-108 के निवासियों द्वारा शादी-विवाह एवं अन्य सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विगत काफी समय से एक बारातघर की मांग की जा रही थी, जिसके क्रम में नोएडा प्राधिकरण द्वारा 353.62 लाख की लागत से नये बारातघर का निर्माण कराया गया है, जिसका विधायक पंकज सिंह के द्वारा लोकार्पित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए आगामी जनहित के कार्यों की भी घोषणा की। जिसमें 30 करोड़ की लागत से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानान्तर जेपी फ्लाईओवर से पंचशील इन्टर काॅलेज तक नाले का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
8.50 करोड़ की लागत से एक्सप्रेस-वे के समानान्तर एल्डिको से एडवान्ट तक मार्ग पर बिटुमिन के कार्य प्रस्तावित है। विधायक द्वारा उक्त कार्यों को जनहित में शीघ्र किये जाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद, नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबन्धक आरपी सिंह, उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल, फोनरवा अध्यक्षयोगेन्द्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहें।