नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा होटलों की जा रही जांच में 300 से अधिक होटलों की अब तक जांच की गई है। जिनमें से 50 से अधिक होटल ’सराय एक्ट’ में पंजीकृत नहीं मिले हैं। पुलिस अब उन होटलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। जिनका रजिस्ट्रेशन सराय एक्ट में नहीं हुआ है। इनमें कई नामी ब्रांड भी शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर होटलों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 300 से अधिक होटलों की जांच की गई है। इनमें से 50 से अधिक होटल सराय एक्ट मे अपंजीकृत मिले हैं। यह अभियान अभी आगे चलेगा। उन्होंने बताया कि कई होटल बड़े ब्रांड के नाम से चल रहे हैं। उनके पास भी उस ब्रांड के नाम से चलाने की अनुमति नहीं है।
मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
उन्होंने बताया कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा में छोटे-बड़े मिलाकर 600 से ज्यादा होटल चल रहे हैं। कई होटल किसी न किसी ब्रांड के नाम से संचालित किया जा रहे हैं। नोएडा पुलिस इन होटल की जानकारी एकत्र कर रही है, तथा यह जांच कर रही है कि वह सराय एक्ट के तहत पंजीकृत है कि नहीं, और जिस होटल के नाम से वे होटल चला रहे हैं उस ब्रांड से उन्होंने अनुमति ली है कि नहीं। उन्होंने बताया कि कानून का पालन न करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।