नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-24 में एक व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर एक भाजपा के नेता, उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि सौरभ चौहान पुत्र उत्तम सिंह चौहान निवासी मयूर विहार ने थाने में प्रशांत महावर पुत्र सत्यनारायण महावर, सत्यनारायण महावर पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता तथा सत्यनारायण महावर की पत्नी को नामित करते हुए मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार सेक्टर-12 की मार्केट में एक किराए की जगह पर रोहित शुक्ला के साथ साझेदारी में वह एक कैफे चलाता है। पीड़ित के अनुसार 30 अगस्त 2024 की रात्रि करीब 9 बजे वह अपना काम खत्म करके अपने घर जाने के लिए दुकान से बाहर आया। कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए वह एक दुकान पर गया। इसी बीच एक व्यक्ति उसे लहूलुहान अवस्था में सड़क पर दिखा। वह जोर-जोर से रो रहा था। उसकी मदद करने के उद्देश्य से पास जाकर उसने पूछा तो चोटिल व्यक्ति ने बताया कि उसे उसके साथ काम करने वाले दूसरे मजदूरों ने मारा है। उसके शरीर से अधिक खून बहता देख उसने अस्पताल जाने और पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
पीड़ित के अनुसार वह उससे बात कर रहा था तभी सामने वाले मकान में रहने वाले लोग जिसमें मजदूर ने काम करना बताया था, प्रशांत महावर और उसके साथ तीन-चार अन्य लोग बाहर आ गए, और उससे कहने लगे कि तू बहुत मदद करने वाला बन रहा है। उनके खिलाफ पुलिस बुलाने की सलाह दे रहा है। इन लोगों उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार तभी सत्यनारायण महावर अपनी पत्नी के साथ आ गए और उन्होंने भी मिलकर उसे सड़क पर गिरा कर पीटना शुरू कर दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया।
सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर
पीड़ित के अनुसार उसने पुलिस को फोन किया। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर आई। पीड़ित के अनुसार वह पुलिस के गाड़ी में जाकर बैठ गया, तभी प्रशांत महावर, सत्यनारायण महावर और उसकी पत्नी तथा उसके साथ आए अन्य लोगों ने पुलिस की गाड़ी से नीचे खींचकर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित के अनुसार उसकी मां घटना की सूचना पाकर मौके पर आई तभी प्रशांत महावर और सत्यनारायण महावर ने उसकी मां को खींचकर जोर से धक्का दिया। उनके साथ गाली गलौज की, और बदतमीजी की। पीड़ित के अनुसार सचिन मिश्रा बचाने के लिए उनकी मां के पास पहुंचे तो उसके साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि सत्यनारायण महावर भाजपा का नेता है। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।