नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नोएडा के सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई।
मतदाता जागरूकता रैली को जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। रैली नोएडा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों से होकर निकाली गई।
स्वीप कोर्डिनेटर डॉक्टर शालिनी सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित रैली को जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइकिल रैली के द्वारा युवा एवं महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करते हुए अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस रैली में 200 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का संचालन चुनमुन रानी द्वारा किया गया एवं संपूर्ण कार्यक्रम स्वीप कोर्डिनेटर डॉक्टर शालिनी सिंह, वंदना यादव एवं गीता भाटी के मार्गदर्शन में हुआ।
इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार, मुख्य वक्ता समाज सुधारक सुमन चाहर, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार, डॉक्टर ऋतु सिंह सहित अन्य मौजूद रहें।