Saturday, March 29, 2025

शामली में बसपा प्रत्याशी श्रीपाल सिंह राणा ने किया नामांकन

शामली। कलेक्ट्रेट परिसर में बसपा प्रत्याशी श्रीपाल सिंह राणा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सोमवार को बसपा प्रत्याशी श्रीपाल सिंह राणा ने कैराना लोकसभा सीट से कलेक्ट्रेट पहुचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

 

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में आए हैं। उन्होंने वर्तमान सांसद पर आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले पांच साल के दौरान क्षेत्र में किसी भी तरह से जनता के साथ संवाद नहीं किया। उन्होंने बताया कि वह भले ही राजनीति में नये हो लेकिन वह हालात बदलने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। कैराना लोकसभा सीट से उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है, उनकी जीत पक्की है।

 

गौरतलब है कि जातिगत समीकरण को देखते हुए बसपा ने अपने प्रत्याशी की सबसे बाद में घोषणा की है इस लोकसभा सीट पर काफी संख्या में ठाकुर वोट है यदि ठाकुर व मायावती का वोट एक साथ जुड़ता है तो वह लोकसभा सीट की दशा और दिशा बदल सकता है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय