Saturday, May 18, 2024

नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन चुनाव के लिए कल नामांकन, दो को चुनाव

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण कर्मचारियों की यूनियन नोएडा एम्पलाॅइज एसोसिएशन (एनईए) का चुनाव 2 नवंबर को होगा। चुनाव को लेकर प्राधिकरण में गहमागहमी शुरू हो गई है। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर एसीईओ वंदना त्रिपाठी, चुनाव अधिकारी डीजीएम विद्युत यांत्रिकी राजेश कुमार और सहायक चुनाव अधिकारी वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल को चुना गया। इस बार एनईए चुनाव में अध्यक्ष के एक पद, उपाध्यक्ष के दो, महासचिव के एक, सचिव के दो और कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए मतदान होगा। नामांकन 27 अक्तूबर तथा 28 अक्तूबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा। मतों की गिनती के बाद दो नवंबर की शाम को ही विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।

चुनाव अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोई भी उम्मीदवार प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से किस भी कर्मचारी के घर जाकर वोट नहीं मांगेगा। चुनाव में पंफलेट आदि छापने, रैली निकालने और कार्यालय बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी प्रत्याशी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त करने का अधिकार चुनाव अधिकारियों को होगा। वहीं चुनाव के लिए चौधरी राजकुमार पैनल ने अपने पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी हैं। जिसमें अध्यक्ष पद पर चौधरी राजकुमार, जितेन्द्र कुमार (महासचिव), धर्मेन्द्र शर्मा (उपाध्यक्ष), वीरपाल (उपाध्यक्ष), अमित कुमार (सचिव), नीरज राणा (सचिव) तथा सुभाष चन्द्र (कोषाध्यक्ष) पद पर चुनाव लड़ रहें है। राजकुमार पैनल के सामने अभी किसी दूसरे पैनल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय