मेरठ। लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों के फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में एडीजी के संज्ञान लेने के बाद एसपी देहात ने कंकरखेड़ा पुलिस को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है।
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे राहुल कुमार और महेंद्र कुमार के फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में कंकरखेड़ा पुलिस, नगर निगम और एक बैंक के अधिकारियों की गर्दन भी फंस गई है।
बीकानेर पुलिस ने राहुल और महेंद्र के दुबई फरार होने के पीछे राजू वैध को मुख्य आरोपी बनाते हुए कंकरखेड़ा पुलिस, नगर निगम और बैंक के अधिकारी को भी लापरवाही का आरोपी बनाया है।
मामला एडीजी के संज्ञान में आया तो उन्होंने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी। एसएसपी ने बताया कि जांच एसपी देहात को सौंपी है। एसपी देहात की ओर से कंकरखेड़ा पुलिस को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है।