नोएडा। प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी अब हर माह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। जिससे ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 में मिलने वाले निवेश को धरातल पर उतारा जा सके। बैठक हर माह के दूसरे मंगलवार को लखनऊ में होगी।
इन्वेस्टर समिट में उत्तर प्रदेश को 33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे। राज्य सरकार ने इन प्रस्ताव को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। जिससे अगस्त माह में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा सके। इसके लिए प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अब हर माह समीक्षा बैठक करने का फैसला लिया है।
इस संबंध में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को आदेश जारी कर दिए गए हैं। आगामी मंगलवार को होने वाली बैठक को लेकर तीनों प्राधिकरण के अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। बैठक में भूखंड़ों के आवंटन, नए सेक्टरों के विकास, आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक, आईटी, स्टार्टअप, डाटा सेंटर, ईवी, वेयरहाउसिंग व लॉजिस्टिक प्रयोग के लिए जमीन की उपलब्धता समेत अन्य मुद्दों पर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।