मुजफ्फरनगर। जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण एवं निरीक्षण किये जा रहे हैं और प्रदूषण फैलाने पर तीन कोल्हू संचालकों पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।
जनपद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आच्छादित है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग द्वारा संशोधित ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान प्रभावी है। जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा क्षेत्र भ्रमण एवं निरीक्षण किये जा रहे है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम दधेडू कलां में रज्जाक पुत्र इस्माइल, आबाद पुत्र जरीफ, शाहनवाज पुत्र शहजाद के द्वारा संचालित कोल्हूओं में प्रतिबन्धित ईंधन पॉलीथीन/प्लास्टिक वेस्ट प्रयोग किये जाते पाये जाने पर प्रत्येक के विरूद्ध 5000-5000 रुपए पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के रूप में जुर्माना अधिरोपित किये जाने हेतु संस्तुति उपजिलाधिकारी सदर से की गयी।
वायु प्रदूषण के नियत्रंण हेतु जनपद के विभिन्न मार्गो पर एन्टी स्मॉग गन एवं उद्योगों के टैंकरों द्वारा पानी का छिड़काव कराया गया। क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह द्वारा बताया गया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु निरन्तर दिन एवं रात्रि में भी निरीक्षण कराये जा रहे है। निरीक्षण के दौरान दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।