कानपुर । देश में आत्मनिर्भर भारत की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सीमेंट उद्योग जगत में तेजी से अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अग्रणी जे.के व्हाइट सीमेंट आगामी वित्तीय वर्ष के शुभारम्भ के साथ ही अप्रैल माह से अब पेंट कारोबार में कदम रखने जा रहा है। इसके शुभारम्भ होने से रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
यह जानकारी देते हुए जेके सीमेंट कम्पनी के स्टेट हेड आशीष सिंह व कानपुर के सुपर स्टॉकिस्ट सौरभ कपूर ने रविवार को बताया कि कानपुर शहर एवं देहात से लगभग साढ़े चार सौ से अधिक डीलर्स अप्रैल माह में होने वाले जे.के सीमेंट डीलर मीट मीट में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि अपने ग्राहकों से अपने पहले से लॉन्च सीमेंट एवं वाॅल पुट्टी के जैसे ही अब तक जेके वाॅल पेंट को सराहने की अपील की है। इस मौके पर जेके सीमेंट के स्टेट हेड आशीष सिंह, जोनल हेड निशांत गुप्ता एरिया मैनेजर रवि शंकर पांडेय आदि मौजूद रहे ।