Monday, December 23, 2024

अब 27 जून से शुरू होगा मेरठ का नौचंदी मेला

मेरठ। उत्तर भारत का ऐतिहासिक नौचंदी मेला आज शुरु होना था। लेकिन, एक बार फिर मेला शुरु होने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। एएमए जिला पंचायत भारती धामा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अब मेला 27 जून को पटेल मंडल में माता की चौकी कार्यक्रम के साथ शुरू हो जाएगा। मेरठ प्रशासन द्वारा नौचंदी मेले को लेकर भव्य रूप से तैयारी शुरू कर दी गई है। इस तरह देखा जाए तो चौथी बार नौचंदी मेला शुरू होने की तारीख बढ़ाई गई है।

 

बता दें कि इससे पहले पहले मेला लगाने की तारीख 14 जून दी थी, इसके बाद 20 जून और बाद में इसे बढ़ाकर 25 जून कर दिया था। उल्लेखनीय है कि नौचंदी मेले की शुरुआत होली के बाद पड़ने वाले दूसरे रविवार से होती है। हालांकि पिछले कुछ सालों से मेले का उद्घाटन इस परंपरा के अनुसार हो जाता था, लेकिन मेला करीब एक माह बाद शुरू होता था। अबकी बार भी ऐतिहासिक नौचंदी मेले का परंपरा के अनुसार 7 अप्रैल 2024 को विधि विधान के साथ उद्घाटन एडीजी धुर्वकांत ठाकुर एवं मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी द्वारा किया गया था। लेकिन आचार संहिता के कारण नौचंदी मेले में कई महीनो का विलंब हो गया है।

 

जानकारों के अनुसार यह मेला हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। नवचंडी माता और हजरत बाले मियां की मजार आमने-सामने बनी है। मंदिर में रोजाना जहां भजन और कीर्तन होता है, वहीं मजार पर कव्वाली होती है। मेले के दौरान मंदिर के घंटों के साथ ही अजान की आवाज गूंजती है। सांप्रदायिक सद्भाव का यह मेला करीब एक महीने चलता है। इस मेले की महत्तवता ऐसी है कि इस मेला के विषय पर कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में सवाल तक पूछे जा चुके हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय