मेरठ। मई 2008 को थाना कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में तीन छात्रों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। तीनों के शव को कार की डिग्गी में डालकर हत्यारोपियों ने बिनौली नहर के पास फेंक दिए थे। इस हत्याकांड ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था। मामले में हाईकोर्ट ने निचली अदालत से मुकदमे का स्टेटस मांगा है। आज चर्चित तिहरे हत्याकांड मामले में सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। जिसमें अब 31 जुलाई को फैसला सुनाया जाएगा।
तिहरे हत्याकांड के पीड़ित तीन परिवारों की पीड़ा को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। दर्द इतना है कि 16 बरस से कोई दिन ऐसा नहीं बीता जब इन घरों में अपनों को याद करके सिसकियां नहीं सुनाई दी हों।
गुदड़ी बाजार में कत्ल किए गए सुनील ढाका, सुधीर उज्ज्वल और पुनीत गिरी के परिजनों के आंसू इतने सालों बाद भी सूखे नहीं हैं। तीनों का नाम लेते ही परिजनों का गला भर्रा जाता है। वे इतना ही कहते हैं कि अदालत के फैसले का इंतजार है। वे इंसाफ चाहते हैं। उनके बच्चों को जानवरों की तरह बेरहमी से कत्ल करने वाले हत्यारोपियों को सख्त से सख्त सजा चाहते हैं। बेकसूर बेटों का लहू इंसाफ मांग रहा है।