मोरना। शनिवार देर शाम मोरना के जानसठ मार्ग स्थित शीला मेमोरियल नर्सिंग होम में तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर चिकित्सक दंपत्ति को घायल कर दिया। इस घटना से आमजन में भारी आक्रोश है, जबकि डॉक्टर दंपत्ति और नर्सिंग स्टाफ दहशत में हैं। पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर : मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया 20 हजार का इनामी बदमाश
भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव स्थित शीला मेमोरियल नर्सिंग होम में एक मरीज को बुर्का पहना कर लाए तीन नकाबपोश बदमाशों ने नर्सिंग होम के संचालक डॉ. पीतम और उनकी पत्नी डॉ. सुषमा को तमंचे के बल पर आतंकित कर बट मारकर घायल कर दिया। जिसमें डॉक्टर पीतम के सिर में व डॉ. सुषमा के हाथ व पैर में चोटें आई। अपने को घिरता देख बदमाश वहां से फरार हो गए। बदमाशों ने स्टाफ नर्स सपना का मोबाइल भी छीन लिया।
रविवार को चिकित्सक दंपत्ति का हाल जानने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। दहशत में आए डॉ. पीतम और डॉ. सुषमा ने बताया कि वे और स्टाफ अलग-अलग दिशा में थे, जिससे बदमाश अपनी योजना में पूरी तरह सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे और उनकी हत्या भी कर सकते थे।
मुजफ्फरनगर में घरेलू कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डॉ. सुषमा की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश जारी है।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने घटना की जानकारी की तथा आसपास बदमाशों की तलाश की। चिकित्सक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर घटना के खुलासे की मांग की है।