Sunday, February 23, 2025

इजराइल से सुरक्षित भारत लौटीं नुसरत भरूचा, चेहरे पर दिखीं टेंशन

मुंबई। इजराइल और फिलिस्तीन में जंग के बीच फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा सुरक्षित भारत लौट आई हैं।

मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया है। उनके चेहरे पर परेशानी साफ दिखाई दे रही है। वह क्रेप कलर का ट्रैक पैंट और स्वेटशर्ट पहने नजर आईं। वह एयरपोर्ट से निकलकर सीधे अपनी कार में बैठ गई।

नुसरत हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए इजरायल गई थीं। लेकिन इसी बीच वहां जंग छिड़ गई और एक्ट्रेस वहां फंस गईं। भारतीय दूतावास की मदद से उन्हें वापस हिंदुस्तान लाया गया। वह कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए आई।

इजराइल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है। हमास द्वारा रात भर किए गए रॉकेट हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने गाजा पर हमला करना शुरू कर दिया है। इजराइल ने हमास के ठिकानों पर बुलडोजर चला दिया है।

फिलिस्तीन आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल पर हमला बोलते हुए कई मिसाइलें दागी, जिसके चलते इजराइल के 300 से अधिक नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी, वहीं 1,500 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके अलावा, दर्जनों लोगों का अपहरण कर लिया गया।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय