Sunday, April 13, 2025

न्यू अशोक नगर से सराय काले खां नमो भारत स्टेशन के बीच 25 केवी क्षमता पर चार्ज हुई ओएचई

दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ। नमो भारत कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन में एनसीआरटीसी ने कॉरिडोर के परिचालन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है। न्यू अशोक नगर से सराय काले खां नमो भारत स्टेशनों के बीच के खंड में ओएचई को 25 केवी की क्षमता पर चार्ज कर दिया गया है, यानी अब ट्रेनों के परिचालन के लिए दोनों स्टेशनों के बीच इंस्टॉल की गई ओएचई का विद्युतीकरण कर दिया गया है। जल्द ही इस सेक्शन में ट्रायल रन आरंभ किया जाएगा।

कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले से तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में सबको न्याय देने वाला ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ ध्वनिमत से पारित

न्यू अशोक नगर और सराय काले खां नमो भारत स्टेशन के बीच लगभग 4 किमी का खंड है, जिसपर भविष्य में सराय काले खां आरएसएस द्वारा विद्युत की आपूर्ति की जाएगी। इस आरएसएस पर 66 केवी की विद्युत आपूर्ति होगी, जहां से सेक्शन में ट्रेनों के संचालन के लिए 25 केवी और कॉरिडोर्स पर बने स्टेशनों के लिए 33 केवी विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए एनसीआरटीसी ने दिल्ली ट्रानस्को लिमिटेड और गैस टर्बाइन पावर स्टेशन (जीटीपीएस) के साथ करार किया है। वर्तमान में, इस खंड में विद्युत की आपूर्ति गाज़ियाबाद आरएसएस द्वारा की जा रही है।

आरएसएस से 25kV की हाई वोल्टेज केबल को फीडिंग पोस्ट पर लगाकर पोल एवं कैंटिलिवर द्वारा ट्रेन के ओवर हेड इक्विप्मेंट (OHE) तक पहुंचाया जाता है। उच्च गुणवत्ता व क्षमता वाले ये ओवरहेड वायर ट्रेन को पूर्ण सामर्थ्य से दौड़ाने में समर्थ हैं। नमो भारत ट्रेनों की डिजाइन गति 180 किमी/घंटा है। इस कॉरिडोर पर स्थापित ओएचई को ऐसी उच्च गति एवं उच्च आवृत्ति वाली ट्रेनों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया है।

सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

 

यह भी पढ़ें :  नोएडा में अवैध हथियार, मादक पदार्थ व चोरी के मोबाइल फोन के साथ 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार

 

 

14 किलोमीटर लंबे दिल्ली सेक्शन के खंड में आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनों का परिचालन पहले ही शुरू हो चुका है और अब सराय काले खां स्टेशन भी जल्द ही परिचालित होने की दिशा में विकसित हो रहा है।

सराय काले खां स्टेशन, पूरे कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है। यह स्टेशन फेज-1 के तीनों कॉरिडोर पर ट्रेनों के परिचालन का केंद्र भी होगा। इसके लिए यहाँ सबसे ज्यादा, 4 ट्रैक और 6 प्लेटफॉर्म भी बनाए गए हैं। इस स्टेशन में पाँच प्रवेश-निकास द्वार, कई सीढ़ियाँ, 14 लिफ्ट और 18 एस्केलेटर हैं। 215 मीटर लंबाई, 50 मीटर चौड़ाई और 15 मीटर ऊँचाई में फैला स्टेशन का विस्तृत लेआउट प्रभावी भीड़ प्रबंधन की सुविधा प्रदान करेगा।

 

रिश्वतखोरी के मामले में सीजीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार,बड़ौत से दलाल भी पकड़ा, बागपत में सीबीआई ने मारे छापे

 

 

वर्तमान में नमो भारत ट्रेनें दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 55 किलोमीटर के हिस्से में 11 स्टेशनों के साथ न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक परिचालित की जा रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय