गाजियाबाद। गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को जहां इस बारिश से राहत मिली, वहीं जिले के मोदीनगर क्षेत्र के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं।
इस समय गेहूं की फसल की कटाई का दौर चल रहा है और कई किसानों की फसल कटकर खेतों में ही पड़ी है। बारिश ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में खुले में पड़ी फसल भीगने लगी, जिससे उत्पादन को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
मोदीनगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने बताया कि अभी तक अधिकांश गेहूं की कटाई पूरी नहीं हो सकी है और जो फसल कट चुकी है, वह खुले में रखी हुई है। अचानक बारिश ने उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया। कुछ किसानों ने जैसे-तैसे तिरपाल और पिन्नी से फसल को ढकने का प्रयास किया, लेकिन हवा के झोंकों ने वह भी मुश्किल कर दिया।