मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव मदारपुरा में सुबह रोड़ी से लदा एक ट्रक सड़क किनारे एक दुकान के छज्जे से टकरा गया। ट्रक की टक्कर से छज्जा गिर गया और उसकी चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया। ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस में मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी
मदारपुरा गांव में युद्धवीर चौहान के मकान में बाहर की तरफ दुकान बनी हुई है। इसमें गांव निवासी विक्रांत किराए पर लेकर जनरल स्टोर संचालन करता है। सुबह रोड़ी से लदा ट्रक मदारपुरा गांव के बीच से होते हुए कुलंजन की तरफ जा रहा था। ट्रक दुकान के पास पहुंचा तो पिछला हिस्सा दुकान के छज्जे से टकरा गया। ट्रक टकराने से छज्जा भरभराकर गिर गया। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे रघुराज (65) पुत्र चमन सिंह, अमरपाल व साइकिल सवार किशोर छज्जे की चपेट में आ गए।
महाकुम्भ हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हो रही थी पोस्ट, 7 अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करते हुए उन्हें बाहर निकालकर उपचार के लिए मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान घायल रघुराज की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। हादसे की सूचना पर सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।