Saturday, November 23, 2024

हरियाली तीज पर महिलाओं ने देवबंद की पारस परिधान साडी की मशहूर दुकान व अन्य दुकानों से की जमकर खरीदारी

देवबंद। हरियाली तीज के पर्व पर देवबंद के मीना बाजार और मेन बाजार में साडी और मेकअप के सामान की दुकानों पर खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड नजर आई। देवबंद के मेन बाजार स्थित पारस परिधान साडी की मशहूर दुकान समेत अन्य दुकानों से महिलाओं ने फैंसी साडी, लहंगा-चुनरी और डिजाइनर लेडिज सूट आदि की जमकर खरीदारी की।
पारस परिधान साडी की दुकान के स्वामी अमित जैन और शशांक जैन ने वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल को बताया कि बीते गुरूवार, शुक्रवार को और आज महिलाओं ने उनकी दुकान से फैंसी साडी, लहंगा-चुनरी और डिजाइनर लेडिज सूट आदि की जमकर खरीदारी की है।
हरियाली तीज के त्यौहार पर आज महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर निर्जल उपवास रखकर परिवार की बुजुर्ग महिलाओं से कथा सुनकर उनका आर्शीवाद लिया और अपने दांपत्य जीवन में खुशी, आनन्द और अपने पति की सलामती और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की तथा लोकगीतो को गाते हुए झूले का आनन्द भी लिया। कुछ महिलाओं का कहना है कि तीज के त्यौहार पर उन्होंने देवबंद की मशहूर पारस परिधान साडी समेत अन्य दुकानों से साडी, लहंगा, सूट की जमकर खरीदारी की है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय