Wednesday, April 2, 2025

नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर वाहनों की घटेगी गति, भारी वाहनों के लिए 50 और हल्के के लिए 75 होगी स्पीड लिमिट

नोएडा- नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी अब वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगेगी। भारी वाहनों के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा और हल्के वाहनों के लिए 75 किलोमीटर प्रति घंटा की सीमा रखी गई है। यह लिमिट 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक लागू रहेगी।

आने वाले समय में कोहरे को लेकर नोएडा पुलिस ने यह एडवाइजरी जारी की है। पुलिस के मुताबिक सूचना जारी की गई है की शीत ऋतु के दौरान कोहरे में मार्गाें पर दृश्यता कम होने के कारण होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उसमें कमी लाने के उद्देश्य से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में मार्गाें पर चलने वाले वाहनों की गति सीमा 15 दिसंबर से दिनांक 15 फरवरी तक कम की जा रही है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों के लिए 50 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार और हल्के वाहनों के लिए 75 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार रखी गई है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस के यातायात विभाग ने लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर लोग सम्पर्क कर सकते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय