Tuesday, May 21, 2024

मुजफ्फरनगर के डी०ए०वी इण्टर कॉलेज में कावड़ अवकाश के चलते ऑन लाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के डी0ए0वी इण्टर कॉलेज में हुई विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के विषय पर ऑन लाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

वही उत्तर प्रदेश शासन एवम जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशानुसार जुलाई माह में विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान तथा संचारी रोगो एवम दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण से संबंधित विभिन्न आयोजन किए जाने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं। जिसमें रैली ,प्रश्नोत्तरी चित्रकला प्रतियोगिता इत्यादि हैं। इसी क्रम में आज कावड़ अवकाश के चलते ऑन लाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जिसमे कक्षा 6 से 12 तक की  कक्षाओं के विभिन्न  छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने संचारी रोग को कैसे नियंत्रण करे व बरसात के दिनों में मच्छर अन्य कीटों से होने वाले रोगों से बचाव के तरीकों को चित्रित किया। इस ऑन लाइन चित्रकला प्रतियोगिता में करुणा, खुशी 9 E,खुशी,कक्षा 12 E, शहादत कक्षा 11 A ,शिवम, नंदिनी, हर्ष सैनी, 9 A, अनु  रोहिला 9D , मानसी 10 D ,रुद्राक्ष सोहनिया ,रवि,मोहम्मद तालिब कक्षा 10 C ,शमीमा 6 A ,पलक 7A, अमन 9 C, पलक 12 B, मानसी 11 आई , अनमोल मोहम्मद फिरोज 10 B , सानिया 10 A  आदि छात्रों ने इस ऑन लाइन चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया है। वही निर्णायक तथा संयोजक प्रवीण कुमार सैनी के अनुसार संचारी रोग की। इस ऑन लाइन चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहा जिसमें प्रथम रुद्राक्ष सोहनियां कक्षा 10 सी,द्वितीय मोहम्मद तालिब कक्षा 10 सी,तृतीय मानसी कक्षा 11 आई, कक्षा 6 A की शमीमा, तथा 7 A की पलक ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

डी0 ए0वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा निर्देशित इस माह विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवम दस्तक अभियान कार्यक्रम को हम विभिन्न चरणों में मना रहे हैं। जिसमे रैली विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हैं। आज हम कावड़ अवकाश चलते इस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय खुलने पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा, सभी प्रतिभागी छात्र छात्राएं बधाई के पात्र हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय