महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ में पतित पावनी मां गंगा,यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ रहा है। गणतंत्र दिवस पर रविवार अल सुबह से ही हर हर गंगे जयघोष करते हुए श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहें है। प्रयागराज के चारों तरफ सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है।
महाकुम्भ अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि प्रयागराज की पावन धरा पर पतित पावनी मां गंगा, यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में महाकुम्भ के दूसरे महत्वपूर्ण पर्व मौनी अमावस्या के मौके पर होने अमृत स्नान से पूर्व आस्था की डुबकी लगाने के लिए दूर दराज से आने वाले भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ रहा है।
प्रयागराज में चहुं ओर से श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। संगम स्थल तक पहुंचने वाले सभी मार्गो पर शनिवार रात से लगातार आगमन हो रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार अल सुबह से ही संगम में बने सभी घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारी भीड़ लगी हुई है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संगम के सभी घाटों पर जल पुलिस के जवान एवं गोताखोर लगे हुए है। इसके अतिरिक्त हर पल घाटों की सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। स्नान के बाद महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने के लिए कपड़ा बदलने का स्थान बनाए गए है्ं।