Thursday, May 15, 2025

शरद पवार के बयान पर बडेट्टीवार बोले- आगामी दिनों में कांग्रेस होगी और मजबूत

मुंबई। राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय बडेट्टीवार ने कहा कि उनके इस बयान का संकेत है कि आगामी दिनों में कांग्रेस और मजबूत होगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बडेट्टीवार बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। बडेट्टीवार ने कहा कि शरद पवार बड़े नेता हैं और उनके बयान के गहरे निहितार्थ होते हैं। उल्लेखनीय है कि शरद पवार ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा था कि इस लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई क्षेत्रीय पार्टियों का कांग्रेस में विलय हो सकता है। शरद पवार ने यह भी कहा कि इसको लेकर अपनी पार्टी के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता। पार्टी में अपने सहयोगियों से चर्चा किए बिना कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा।

शरद पवार के इस बयान पर राकांपा के अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां अपने बलबूते चल रही हैं। भुजबल ने कहा कि मुझे नहीं लगता की चुनाव बाद इस तरह कुछ होगा। वैसे राजनीति में उतार चढ़ाव को लेकर अनुमान लगाना कठिन है लेकिन क्षेत्रीय दल अपना अस्तित्व बनाए रखने का प्रयास करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय