मुजफ्फरनगर। महर्षि दयानंद सरस्वती 200वीं जयंती का आर्य समाज शहर परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज परिसर में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जनपद के कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ हजारों की तादाद में आर्य समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक-एक कर मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र यज्ञ में आहुति दी। साथ ही भारी संख्या में आए लोगों ने दबतवा गुरुकुल से आई आचार्य सोनिया, डॉक्टर पंडित विरेंदर रत्नम उप प्रधान आर्य समाज लखनऊ, सतीश सुमन, भूपेंद्र आर्य के प्रवचनों को सुना।
आर्य समाज शहर के प्रधान मुकेश पुंडीर के निमंत्रण पर जनपद की गई राजनीतिक हस्तियों समाजसेवियों ने आर्य समाज की वर्षगांठ के इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अथिति के रूप में आज उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल पहुंचे। जिनका आर्य समाज होने शानदार स्वागत किया।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंच से बोलते हुए कहा कि विवादों में रहने वाले आर्य समाज का स्वरूप आज बदलता देख अत्यंत खुशी हुई है और निश्चित तौर पर ही आर्य समाज का जो पौराणिक महत्व आदिकाल से रहा है एक बार फिर उसको स्थापित करने में आर्य समाज की वर्तमान कमेटी और वहां के वर्तमान प्रधान मुकेश आर्य निश्चित कामयाब होंगे। जिससे धर्म और समाज दोनों का भला होगा।