नोएडा। थाना साइबर क्राइम में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक कंपनी के लोगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर उनसे संपर्क किया तथा 1.56 करोड़ रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली।
नोएडा के सेक्टर‘36 स्थित साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि प्रवाल चौधरी ने थाना साइबरक्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2021 में कुछ लोगों ने उसे संपर्क किया तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए उनके साथ समझौता किया।
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने शुरुआती समय में ऑनलाइन ट्रेडिंग में फायदा दिखाकर उन्हें अपने विश्वास में लिया तथा कई बार में इन्होंने अपने विभिन्न खातों में उनसे एक करोड़ 56 लाख रुपया डलवा लिया।
उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें पता चला कि वह ठगी के शिकार हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।