शामली। जनपद में पिछले दो-तीन दिनों से कोहरे का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है। यात्रियों को यात्रा करने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। रफ्तार थम गई है और रास्ता भी सही तरीके से नहीं दिखाई दे रहा है।
लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
ऐसा ही एक हादसा कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी श्याम में हुआ है, जहां कोहरे के कारण ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। चालक अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहा था, लेकिन धुंध के कारण उसे रास्ता नहीं दिखा और ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिर गई। खाई में गिरने के कारण ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटें आईं ,और अत्यधिक ठंड के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाया। ओर ज्यादा सर्दी होने नतीजतन, उसकी मौत हो गई। उन्होंने शव की जानकारी पुलिस को दी। वही पीड़ितों ने कोई भी कार्यवाही न करने के मामले में लिखित में प्राथना पत्र दिया।
मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !
वही घटना के बारे में देर रात हुई इस घटना की सूचना राहगीरों द्वारा सुबह पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।