गाजियाबाद। हाउस टैक्स जमा करने पर 10% छूट के लिए अब मात्र तीन दिन बचे हैं। अब ऑनलाइन भुगतान पर एक प्रतिश्ता की अतिरिक्त छूट हाउस टैक्स जमा करने पर मिलेगी। नगर आयुक्त ने टैक्स विभाग टीम से बैठक कर हाउस टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं।
गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने टैक्स विभाग टीम के साथ बैठक की। जिसमें मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव, जोनल प्रभारी वसुंधरा एसके राय, जोनल प्रभारी मोहन नगर आरपी सिंह, जोनल प्रभारी कवि नगर राजेश गुप्ता, जोनल प्रभारी सिटि अंगद गुप्ता, जोनल प्रभारी विजयनगर महेंद्र तथा सभी जोन के राजस्व निरीक्षक तथा कर निरीक्षक उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने सभी जोन की परफॉर्मेंस जांची। इस दौरान छूटे हुए हाईराइज सोसाइटी को जल्द से जल्द कवर करने की निर्देश दिए गए।
करदाताओं से नगर आयुक्त द्वारा अपना हाउस टैक्स 30 सितंबर 2024 तक 10% छूट के साथ जमा करने की अपील की गई। ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने पर एक प्रतिशत अतिरिक्त छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए करदाताओं को उत्साहित किया गया। अवकाश दिवस में समस्त जोनल प्रभारी अपने-अपने जोन में हाउस टैक्स वसूली कैंप लगाए जाएंगे।
प्रत्येक करदाता की संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित टीम हाउस टैक्स के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए।