Thursday, April 24, 2025

गाजियाबाद में ओटीएस योजना समाप्त होने में मात्र एक दिन शेष, आज ही उठाए लाभ  

गाजियाबाद। विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए अब मात्र एक दिन शेष बचे हैं। एकमुश्त समाधान योजना के तहत 30 सितम्बर 2024 तक के बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में छूट मिलेगी।

 

[irp cats=”24”]

 

विद्युत विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में निकटतम विद्युत विभाग कार्यालय या कैश काउण्टर एव जनसेवा केन्द्र पर पहुँचकर, एकमुश्त समाधान योजना समाप्त होने से पहले सरचार्ज में छूट का लाभ उठा सकते हैं। ओटीएस योजना की अवधि 15 फरवरी को समाप्त हो रही है।

 

 

सरकार किसानों का कर रही शोषण, एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई, गौरव टिकैत ने 17 की पंचायत के लिए किया जनसम्पर्क

 

योजना की अवधि समाप्त होने में एक दिन शेष हैं। योजना के अंतगर्त घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए उप्र पावर कारपोरेशन ने सरचार्ज में छूट के लिए एकमुश्त समाधान योजना” लागू की है।
उपरोक्त योजना के अन्तर्गत गाजियाबाद प्रथम, गाजियाबाद द्वितीय और गाजियाबाद तृतीय क्षेत्र से लगभग 80,868 बकायेदारों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है।

 

 

 

योजना के अंतगर्त सभी बकाएदार विद्युत उपभोक्ता तृतीय चरण में पंजीकरण कराकर, सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ उठा सकते  हैं। इस योजना में एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए बिजली कनेक्शन काटने और कुर्की जैसी कानूनी कार्यवाही से बचा जा सकेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय