गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में नगर मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में दक्षता मापन में 1.47 प्रतिशत की वृद्वि करते हुए कुल 98.84 प्रतिशत बच्चों का दक्षता मापी किया गया है। शहरी क्षेत्रों में राशन प्राप्त न होने के कारण बाल विकास परियोजना शहर के अतिरिक्त समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर माह सितम्बर, 2024 तक टेक होम राशन का वितरण हो चुका है। हॉट कुक्ड फूड योजना के अन्तर्गत 432 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संचालित किया गया है।
योजना के अन्तर्गत गाजियाबाद नगरीय क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों हेतु बर्तन क्रय किये जाने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा लगभग पूर्ण की जा चुकी है। माह अक्टूबर,24 तक आंगनबाडी केन्द्रों पर बर्तन उपलब्ध हो जायेगे। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा सैम/मैम बच्चों की समीक्षा की गयी जिसके क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह अगस्त, 2024 में कुल 745 बच्चें सैम तथा 2112 मैम बच्चें चिन्हित किये गये है।