Thursday, March 28, 2024

21 मई तक बंद रहेगा राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन, मेरठ से सहारनपुर के बीच नौचंदी रद्द

मेरठ। मुरादाबाद रेल मंडल में ब्रिज पर गार्डर रखने का काम शुरू हो गया है। इसके चलते मेरठ से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन 21 मई तक बंद हो गया है। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया है। सहारनपुर में कार्य होने की वजह से 21 मई को मेरठ से गुजरने वाली की तीन ट्रेन रद्द रहेगी। नौचंदी एक्सप्रेस 19 से 21 मई तक मेरठ सिटी पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

मुरादाबाद-शाहजहांपुर खंड के बीच पुल पर गार्डर बदलने का काम शुरू हो गया है। इसके चलते मुरादाबाद रेल मंडल ने ट्रेन संख्या 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन सोमवार को 21 मई तक के लिए बंद कर दिया है। वहीं, रविवार को ट्रेन संख्या 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस रविवार को रद्द कर दी गई। यात्रियों सुविधा के चलते सोमवार से ट्रेन संख्या 14511/14512 सहारनपुर-प्रयागराज-सहारनपुर का संचालन शुरू कर दिया है।
अब 21 मई को सहारनपुर में पुल की मरम्मत का कार्य होगा। इसके चलते 14522/14521 अंबाला कैंट-दिल्ली जंक्शन-अंबाला कैंट, ट्रेन संख्या 20411 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
42,811SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय