Sunday, January 5, 2025

Oppo Reno 8T 5G: Oppo ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला फोन, 25 घंटे तक चलेगा ईयरबड्स, जानिए क्या है कीमत

टेक कंपनी Oppo ने भारत में शुक्रवार को रेनो (Reno) 8T 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन सनराइज गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर में अवेलेबल है। ब्रांड ने इसके अलावा Enco Air3 ईयर बड्स को भी अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया है।

प्राइस और अवेलेबिलिटी
रेनो 8 सीरीज के इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए रखी है। स्मार्टफोन 10 फरवरी से फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर्स और मेनलाइन रीटेल आउटलेट्स पर अवेलेबल रहेगा। बायर्स इसे फ्लिपकार्ट और ऑर्थराइज्ड वेबसाइट पर प्री-बुक करा सकते हैं। SBI और HDFC बैंक के कार्ड (क्रेडिट/डेबिट) होल्डर्स के लिए फ्लिप कार्ट की ओर से 3000 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया दिया जा रहा है।

इसके अलावा मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स से डिवाइस खरीदने पर बायर्स ICICI बैंक, SBI कार्ड्स, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, वन कार्ड, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इंडसइंड बैंक के कार्ड से 6 महीने तक 10% कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा बायर्स कैशिफाई से ओप्पो फोन में अपग्रेड करके 2000 रुपए के एक्सचेंज बोनस और 1000 रुपए के लॉयल्टी बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

डिस्प्ले : ओप्पो रेनो 8T में कर्व्ड 6.7-इंच अमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 950 nits है। डिस्प्ले हमेशा ऑन-डिस्प्ले विकल्प के साथ 120Hz की मैक्सिमम रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है।
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम : ओप्पो रेनो 8T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SOC प्रोसेसर मिलता है, जिसे सपोर्ट करने के लिए 8GB रैम दी गई है। स्मार्टफोन में रैम एक्सपेंशन ऑप्शन भी दिया गया है। इससे रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो रेनो 8T एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा : स्मार्टफोन रियर पैनल पर 108MP ट्रिपल कैमरा सेट-अप मिलता है। इसमें 108MP के प्राइमरी कैमरे को 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP माइक्रोसेंसर के साथ जोड़ा गया है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मैगापिक्सल कैमरा मिलता है।
बैटरी और चार्जर : स्मार्टफोन में 4800 mAh की बैटरी की दी गई है जो 67W के सुपरफास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

ओप्पो रेनो 8टी 5G को भारत में दो कलर ऑप्शन सनराइज गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में मिलता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। फोन को फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया है।

ओप्पो रेनो 8टी 5जी को एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 1 बिलियन कलर और 10 बिट कलर डेफ्थ का सपोर्ट है। फोन में ऑक्टा कोर 6nm स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4X रैम और Adreno 619 GPU का सपोर्ट है।

ओप्पो रेनो 8T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का f / 1.7 लेंस के साथ आता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। फोन में 4,800mAh बैटरी और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Oppo Enco Air 3 को हाई-परफॉर्मेंस DSP मॉड्यूल के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने ओप्पो एन्को एयर 3 के साथ 35 प्रतिशत अधिक बैटरी एफिशिएंट होने का दावा करता है। ईयरबड्स के साथ सिंगल चार्ज में 6 घंटे और केस के साथ 25 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। ईयरबड्स में 13.4 मिमी ड्राइवर पैक किए गए है। Enco Air 3 की कीमत 2,999 रुपये है और इसे 10 फरवरी से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!