Sunday, April 28, 2024

29 अप्रैल को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा-2023 हेतु बैठक का आयोजन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6) दिनांक 29 अप्रैल को 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा को शुचितापूर्वक, निर्विघ्न व सफलतापूर्वक संचालित कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समस्त केन्द्राध्यक्षों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, सी0एल0ओ0 एवं स्टाफ कर्मियों की एक अत्यावश्यक बैठक डी0ए0वी0 इण्टर कॉलेज, आर्य समाज रोड, मुजफ्फरनगर के मीटिंग हॉल में आज प्रातः 11:00 बजे सम्पन्न हुई।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जिसमें केन्द्राध्यक्षों का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित करने के साथ अगोपनीय सामग्री वितरण की गयी। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुमन लता यादव, परीक्षा प्रभारी दलबीर सिंह, कार्यालय अधीक्षक मुकेश भट्ट सहित परीक्षा केन्द्रों के समस्त प्रधानाचार्यगण, केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुये।

मीटिंग का संचालन करते हुए परीक्षा प्रभारी दलबीर सिंह सहित प्राचार्या जे0एन0वी0 ने परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अगोपनीय सामग्री आदि भी वितरित की।
मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने उपस्थित परीक्षा में संलग्न सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा-2023 (कक्षा-6) की दिनांक 29 अप्रैल 2023 को 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा को पूर्ण मनोयोग व निष्ठा के साथ शुचितापूर्वक, निर्विघ्न व सफलतापूर्वक संचालित करानी है।

जे0एन0वी0 की प्रवेश परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किये गये खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीएलओ व केन्द्राध्यक्ष एक टीम भावना के अनुरूप मिलकर आपस में ताल-मेल रखते हुए कार्य करेंगे। तीनों अधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट देंगे। डीआईओएस गजेन्द्र कुमार ने कहा कि सीटिंग अरेन्जमेन्ट 24 की संख्या के हिसाब से होगा एवं प्रातः 11:30 बजे तक ही केवल अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। सीएलओ, बीईओ व सीएस के अलावा अन्य सभी के लिए मोबाइल प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, शौचालय, सीटिंग अरेन्जमेन्ट, कोविड प्रोटोकॉल के लिए हेल्पडेस्क बनाने आदि की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश के साथ ही ओएमआर शीट, बुकलेट एवं परीक्षा समाप्त होने पर उसकी सूचना देने के साथ सामग्री जमा करने में अत्यधिक समय न लगे आदि जानकारी प्रदान की। मीटिंग के समापन पर डीएवी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय