सहारनपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में राजस्व विभाग की 11, नगर निगम की 02, विकास विभाग की 02, सिंचाई की 01, खाद्य एवं रसद की 02, नलकूप की 01, पुलिस विभाग की 05, पीडब्ल्यूडी की 01 कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से राजस्व की 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज तहसील सदर में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री की सर्वाेच्च प्राथमिकता है कि जन शिकायतों का त्वरित गति एवं संतुष्टिपूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि राजस्व वादों पर समय से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सभी उच्चाधिकारी निस्तारित शिकायतों का शिकायतकर्ता से फीडबैक लेकर पंजिका में अंकित कराएं। साथ ही जांच के समय शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर भी लिये जाएं। सरकारी जमीनों को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराना सुनिश्चित करें।
अखिलेश सिंह ने कहा कि जनपद में विद्युत की सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के लिए ड्यूटी लगायी गयी है जिससे कि उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आमजनों की समस्याओं को निस्तारित किया जा सके। जनपद में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ठीक है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि थानों में आने वाले फरियादियों एवं शिकायतकर्ताओं से उचित व्यवहार किया जाए। साथ ही तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजीव मांगलिक, उप जिलाधिकारी सदर सुश्री किंशुक श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर विपिन द्विवेदी तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।